गोपनीयता नीति

प्राथमिक मीडिया की वेबसाइट पर आने के लिए आपका आभार। हम आपकी निजता और गोपनीयता का सम्मान करते हैं और अपने व्यापार के लिए इस एक महत्त्वपूर्ण अंग मानते हैं। हमारी गोपनीयता की नीति एकदम सीधी है, जिसके तहत हम आपकी कोई भी निजी जानकारी तभी एकत्रित करते हैं जब आप स्वयं उसे हमें भेजते हैं या फिर उसे संग्रहित करने की अनुमति प्रदान करते हैं। हमारी वेबसाइट किसी और तरह से या चुपचाप आपकी निजी जानकारी संग्रहित नहीं करती।

हम जो सूचना एकत्रित करते हैं उसे हम कैसे संभालते हैं

जो जानकारियाँ स्वतः संग्रहित होती हैं – यदि आप हमारी वेबसाइट या वेबसाइट्स ब्राउज़ करते हैं, पृष्ठों को पढ़ते हैं, जानकारी डाउनलोड करते हैं लेकिन हमारी किसी भी सेवा के लिए पंजीकरण नहीं करते हैं, तो हम वेबसाइट पर आपकी विज़िट के बारे में कुछ जानकारी स्वतः रूप से एकत्र और संग्रहीत करते हैं किन्तु यह जानकारी व्यक्तिगत रूप से आपकी पहचान नहीं कर सकती है और न ही करती है।

जो जानकारी स्वतः एकत्रित होती है उसमें शामिल है

आप किस तरह का वेब ब्राउज़र आप उपयोग कर रहे हैं जैसे – नेट्स्केप, इन्टरनेट एक्स्प्लोरर इत्यादि. किस तरह का ऑपरेटिंग सिस्टम आप उपयोग कर रहे हैं जैसे – विंडोज ’98 या मैक ओएस इत्यादि और आपके इंटरनेट सेवा प्रदाता का डोमेन नाम जैसे – अमेरिका ऑनलाइन, सत्यम ऑनलाइन, मंत्र ऑनलाइन, वीएसएनएल इत्यादि. आपकी विज़िट की तारीख और समय और आपके द्वारा देखे जाने वाले पृष्ठ। हम कभी-कभी इस गैर-व्यक्तिगत पहचान योग्य जानकारी का उपयोग हमारी वेबसाइट की डिज़ाइन, सामग्री और मुख्य रूप से आपको बेहतर ब्राउज़िंग अनुभव देने के लिए करते हैं।

हम आपकी व्यक्तिगत जानकारी मात्र तभी संग्रहित करते हैं जब आप उसे स्वेच्छा से प्रदान करते हैं या उसे संग्रहित करने की सहमति देते हैं। आपकी व्यक्तिगत पहचान से जुडी जानकारी जो हमारे द्वारा एकत्र की जा सकती हैं उसमें नाम, पता, ई-मेल ID और आपकी रूचि अनुसार आप किन-किन विभिन्न सेवाओं का उपयोग करते हैं, जैसी सामग्री शामिल हैं। उदाहरण के लिए, आप हमारे समाचार पत्रों की सदस्यता लेने के लिए या हमारे चर्चा मंच में भाग लेने के लिए या हमें अपनी प्रतिक्रिया भेजने के लिए अपना नाम और ई-मेल पता प्रविष्ट करते हैं। जब आप हमारे “मेल दिस स्टोरी ’फीचर का उपयोग करते हैं, तो आप किसी अन्य व्यक्ति का ई-मेल ID, नाम या आपका ई-मेल ID और नाम दर्ज करते हैं। आपके द्वारा प्रदान की जाने वाली जानकारी किसी भी निजी संगठन/संगठनों या व्यक्ति/व्यक्तियों को दी या बेची नहीं जाती है।

तृतीय-पक्ष साइटों और प्रायोजकों द्वारा सूचना का संग्रहण

हमारी वेबसाइट में कभी-कभी अन्य वेबसाइट्स के लिंक होते हैं जिनकी गोपनीयता नीति/नीतियां हमसे भिन्न हो सकती हैं। पाठक/पाठकों/विज़िटर/विज़िटर्स/यूज़र/यूज़र्स को स्वविवेक का प्रयोग करते हुए अन्य/तृतीय पक्ष साइट्स विज़िट/सर्फ़/ब्राउज़ करते हुए उनकी गोपनीयता नीति या सूचनाओं को संग्रहण करने से सम्बंधित विषयों की जानकारी लेना चाहिए. क्योंकि पाठक/पाठकों/विज़िटर/विज़िटर्स/यूज़र/यूज़र्स द्वारा इन तृतीय पक्षों में प्रविष्ट की गयी/ की जाने वाली या तृतीय पक्ष द्वारा संग्रहित की गयी/ की जाने वाली जानकारी पर हमारा कोई नियंत्रण नहीं है।

हमारी वेबसाइट के जिन पृष्ठ/पृष्ठों पर विज्ञापन दिखाने के लिए हम उच्चस्तरीय तृतीय पक्ष का उपयोग करते हैं। हमारे तृतीय पक्ष विज्ञापनदाता आपको विज्ञापन दिखाने के दौरान आपके ब्राउज़र पर एक बेजोड़ कुकी स्थापित कर या उसे मान्यता दे सकते हैं। जिसके ज़रिये प्राप्त जानकारी (आपका नाम, पता, ई-मेल ID छोड़कर) का प्रयोग जैसे इस या अन्य वेबसाइट्स पर की गयी आपकी विज़िट को ध्यान में रखते हुए आपकी रूचि से सम्बंधित विज्ञापन और सेवाओं का सुझाव प्रकट कर सकते हैं।

अन्य साईट/साइट्स से हमारी कड़ी

वर्ल्ड वाइड वेब पर हमारी वेबसाइट/वेबसाइट्स अन्य वेबसाइट/वेबसाइट्स से कड़ी के तौर पर जुड़ी हुई है/हैं/ (लिंक) से लिंक हैं। इन वेबसाइट/वेबसाइट्स की गोपनीयता नीतियां हमारे नियंत्रण में नहीं हैं। एक बार जब आप हमारा/हमारे सर्वर को छोड़ देते हैं, तो आपके द्वारा प्रदान की जाने वाली किसी भी जानकारी का उपयोग उस साइट/साइट्स के ऑपरेटर की गोपनीयता नीति द्वारा नियंत्रित होता है जिस पर आप जा रहे हैं। हमारा सुझाव है कि इस सम्बन्ध में उचित जानकारी के लिए आप उनकी गोपनीयता नीति/नीतियों को पढ़ें है।

प्रश्न एवं शिकायत निवारण

निवारण प्रबंधन प्रणाली: आपके द्वारा प्रदान की गई सूचनाओं के प्रसंस्करण या इनसे जुडी शर्तों के उल्लंघन के संबंध में कोई भी शिकायत, दुर्व्यवहार या चिंता को लिखित रूप में या इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से डिजिटल हस्ताक्षर के साथ शिकायत निवारण अधिकारी को नीचे दिए ईमेल ID पर भेजा जा सकता है.

[email protected]
शगुफ्ता रहमान
शिकायत निवारण अधिकारी (prathmikmedia.com)
1774, पीरछाया, दरगाह रोड, बेदीनगर, जबलपुर – 482001

अपनी शिकायत निम्नलिखित प्रारूप में भेजें

  1. पूरा नाम
    पत्र व्यवहार का पता
    ईमेल
    मोबाइल नंबर
  2. भारत सरकार या उसके उप्रकम द्वारा जारी पहचान पत्र की सेल्फ अटेस्टेड फोटो कॉपी या स्कैन्ड कॉपी
  3. जिस समाचार या सामग्री से सम्बंधित शिकायत है उसका शीर्षक, तारीख़ और उसकी लिंक, यदि समाचार के किसी विशेष हिस्से या पंक्ति से सम्बंधित शिकायत है तो उसको रेखाकिंत अवश्य करें
  4. शिकायत के विवरण में स्पष्ट रूप से बताएं यद्पि जानकारी व्यक्तिगत है या गुप्त व्यक्तिगत है
  5. शिकायत से सम्बंधित कोई डॉक्यूमेंट हो तो संलग्न करें
  6. एक स्व-हस्ताक्षरित घोषणापत्र जिसमें शिकायत दर्ज करते समय आपके द्वारा प्रस्तुत किये जा रहे दस्तावेज़ प्रमाणिक रूप से सत्य हैं और उनमें दी गयी जानकारी भी सत्य है
  7. एक कथन करें जिसमें बताया गया हो कि जो जानकारी आपके द्वारा शिकायत में दर्ज की जा रही है वह एकदम सत्य है और शिकायत आपसे सम्बंधित है. असत्य पाए जाने की स्थिति में आप जुर्माना अथवा दंड अथवा दोनों के भागीदार हो सकते हैं और इस सम्बन्ध में शिकायत निवारण अधिकारी अथवा prathmikmedia.com आप पर कार्यवाही करने के लिए स्वतन्त्र है
  8. यदि आपके मन में हमारी गोपनीयता नीति के सम्बन्ध में कोई प्रश्न या सुझाव है तो आप हमसे उपरोक्त दिए गए पते पर सम्पर्क कर सकते हैं
  9. यदि आप किसी ऐसे व्यक्ति से पत्र व्यवहार, बातचीत, सम्वाद या सम्पर्क करते हैं जो prathmikmedia.com की ओर से शिकायत निवारण करने हेतु नियुक्त नहीं किया है तो ऐसी स्थिति में prathmikmedia.com की आपकी शिकायत के सम्बन्ध में कोई भी जवाबदारी नहीं होगी
  10. शिकायत व्यक्तिगत रूप से भेजें. उसमें ये स्पष्ट होना चाहिए कि शिकायत जिस वजह से की जा रही है उससे आप प्रभावित हुए हैं. शिकायत का सम्बन्ध व्यक्ति या व्यक्तिगत रूप से पीड़ित से होना चाहिए जो prathmikmedia.com पर प्रकाशित की गयी सामग्री से प्रभावित हुआ हो. दुर्भावनापूर्ण, पक्षपातपूर्ण, अर्थहीन, तर्कहीन आपत्ति या शिकायत न भेजें