भोपाल, कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए नगर निगम भोपाल द्वारा संपूर्ण शहर के रहवासी क्षेत्रों, बाजारों, कार्यालयों, संस्थानों आदि में हस्तचलित स्प्रे मशीनों एवं ट्रेक्टर माउंट स्प्रीलिंकर्स मशीनों के माध्यम से सेनेटाइजेशन की कार्यवाही निरंतर की जा रही है। नगर निगम प्रशासक एवं संभागायुक्त कवीन्द्र कियावत के निर्देश एवं निगम आयुक्त के.वी.एस. चौधरी के आदेश पर नगर निगम भोपाल द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने एवं नागरिकों को सुरक्षित रखने के लिए शहर के प्रमुख रहवासी क्षेत्रों/कालोनियों, बाजारों, कार्यालयों एवं संस्थानों में सेनेटाइजेशन का कार्य निरंतर किया जा रहा है। नगर निगम भोपाल द्वारा हस्तचलित स्प्रे मशीनों एवं ट्रेक्टर माउंट स्प्रीलिंकर्स मशीनों के माध्यम से गुरूवार को सामुदायिक हाॅस्पिटल कोलारी, गौतम नगर बस्ती, गेहूंखेडा बस्ती, संजय काम्पलेक्स फेस-1, फेस-2, नादिर कालोनी, श्यामला हिल्स, साईबर क्राईम ऑफिस, नेहरू नगर चौराहा, नेहरू नगर पुलिस लाईन, राजीव गांधी नगर, ऋषि क्लब, कल्पना नगर, गुप्ता कालोनी, सोनागिरी, अमला कालोनी, देवकी नगर, पन्ना नगर, शाहिद कालोनी, मुल्ला कालोनी, हाउसिंग बोर्ड कालोनी, एटलांटिक टाॅवर युंगातर कालोनी बी.डी.ए रोड अवधपुरी, ईश्वर नगर, राज्य शिक्षा केन्द्र, एम.पी. नगर, अपील बोर्ड, नर्मदा भवन एम.पी. नगर, श्री कृष्णा हाउसिंग सोसायटी चूना भट्टी, अमरनाथ कालोनी, टीला जमालपुरा, न्यू मीनाल, ओल्ड मीनाल, आशीर्वाद कालोनी, महाबली नगर, अम्बेड़कर नगर, पारवती नगर, कृष्णा काम्पलेक्स इत्यादि क्षेत्रों सहित मुख्य मार्गों व बाजार क्षेत्रों में एंटी वायरस रसायनों का छिड़काव किया गया।
हाल ही की प्रतिक्रियाएँ
वक़्त
on