24.1 C
Delhi
मंगलवार, अक्टूबर 29, 2024
होमस्वास्थ्यकोविड19सैनिटाइज़ेशन के कार्यों में तेज़ी लाने दो दो पालियों में होगा शहर...

सैनिटाइज़ेशन के कार्यों में तेज़ी लाने दो दो पालियों में होगा शहर का सैनिटाइज़ेशन-निगमायुक्त

जबलपुर, शहर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को देखते हुए निगमायुक्त संदीप जी आर के द्वारा व्यापक सैनिटाइजेशन का कार्य किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इस संबंध में उन्होंने आज स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर सैनिटाइजेशन के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। संभागायुक्त एवं निगम प्रशासक बी चंद्रशेखर, कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के मार्गदर्शन में निगमायुक्त द्वारा सैनिटाइजेशन का कार्य निरंतर कराया जा रहा है। उन्होंने आज इस संबंध में अधिकारियों को निर्देशित किया कि  इस कार्य में और भी ज्यादा तेजी लाने पर जोर दिया जाए।
 निगमायुक्त श्री संदीप जी आर ने कहा है कि सभी सीएसआई सैनिटाइजेशन कार्य के लिए 5-5 श्रमिकों की दो टीमें बनाएंगे एक टीम प्रातः 7 से 2 बजे तक एवं दूसरी टीम दोपहर 3 बजे से रात 10 बजे तक कार्य करेगी। दोनों पालियों में लगे कर्मचारियों की सूची बनाने के निर्देश भी निगम आयुक्त द्वारा दिए गए।सैनिटाइज़ेशन के कार्य को प्रभावी बनाने के लिए निगम आयुक्त श्री संदीप जीआर ने इस कार्य में लगे सभी श्रमिकों एवं सुपरवाइजरों की सूची भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि इस कार्य में संलग्न सभी अधिकारी एवं कर्मचारी संपूर्ण सुरक्षा किट में रहकर ही अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे। आज उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारी भूपेंद्र सिंह को निगरानी करने और डेली रिपोर्ट्स प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए।

विभिन्न स्थानों पर हुए छिड़काव और सेनेटाईजेशन

स्वास्थ्य अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि निगमायुक्त के निर्देशानुसार शहर के सभी क्षेत्रों में संक्रामक बीमारियों की रोकथाम एवं कोविड 19 के संक्रमण को नियंत्रित करने की दिशा में प्रतिदिन मुख्यालय स्तर के साथ साथ संभाग स्तर पर सघन रूप से कीटनाशक दवाइयों के छिड़काव के अलावा सभी संक्रमित क्षेत्रों को सेनेटाइज कराया जा रहा है।आज सिविल लाइंस, गोरखपुर, गढ़ा, प्रेमसागर, विजय नगर, सिविक सेंटर, रानीताल, सर्वोदय नगर, लालमाटी, अधारताल, रांझी बड़ा पत्थर आदि एरियों में सेनेटाइजेशन का कार्य कराया गया है।

Chakreshhar Singh Surya
Chakreshhar Singh Suryahttps://www.prathmikmedia.com
चक्रेशहार सिंह सूर्या…! इतना लम्बा नाम!! अक्सर लोगों से ये प्रतिक्रया मिलती है। हालाँकि इन्टरनेट में ढूँढने पर भी ऐसे नाम का और कोई कॉम्बिनेशन नहीं मिलता। आर्ट्स से स्नातक करने के बाद पत्रकारिता से शुरुआत की उसके बाद 93.5 रेड एफ़एम में रेडियो जॉकी, 94.3 माय एफएम में कॉपीराइटर, टीवी और फिल्म्स में असिस्टेंट डायरेक्टर और डायलॉग राइटर के तौर पर काम किया। अब अलग-अलग माध्यमों के लिए फीचर फ़िल्म्स, ऑडियो-विज़ुअल एड, डॉक्यूमेंट्री, शॉर्ट फिल्म्स डायरेक्शन, स्टोरी, स्क्रिप्ट् राइटिंग, वॉईस ओवर का काम करते हैं। इन्हें लीक से हटकर काम और खबरें करना पसंद हैं। वर्तमान में प्राथमिक मीडिया साप्ताहिक हिन्दी समाचार पत्र और न्यूज़ पोर्टल के संपादक हैं। इनकी फोटो बेशक पुरानी है लेकिन आज भी इतने ही खुशमिज़ाज।
सम्बंधित लेख

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

सर्वाधिक पढ़े गए

हाल ही की प्रतिक्रियाएँ

Pradeep on वक़्त