24.1 C
Delhi
रविवार, नवम्बर 24, 2024
होममध्य प्रदेशडिंडौरीNEWS UPDATE | हफ्तेभर में डिंडौरी पुलिस बल में दूसरा बड़ा फेरबदल;...

NEWS UPDATE | हफ्तेभर में डिंडौरी पुलिस बल में दूसरा बड़ा फेरबदल; इंस्पेक्टर हरिलाल मरावी करंजिया और इंस्पेक्टर भूपेंद्र होंगे गाड़ासरई प्रभारी, इंस्पेक्टर नर्मदा सिंद्राम रक्षित केंद्र में अटैच

SI हरिशंकर तिवारी भी करंजिया थाना भेजे गए, डिंडौरी SP संजय सिंह ने पुलिसकर्मियों की लापरवाही की शिकायत पर अपनाया सख्त रुख

डिंडौरी | जिला पुलिस बल में एक हफ्ते के भीतर SP संजय सिंह ने दूसरी बार बड़ा फेरबदल किया है। नए आदेश के अनुसार इंस्पेक्टर हरिलाल मरावी को रक्षित केंद्र डिंडौरी से करंजिया थाना प्रभारी और इंस्पेक्टर भूपेंद्र सिंह पेंद्रो को करंजिया से गाड़ासरई थाने का प्रभारी बनाकर भेजा गया है। गाड़ासरई थाना प्रभारी इंस्पेक्टर नर्मदा सिंद्राम को लापरवाही बरतने के कारण डिंडौरी रक्षित केंद्र में लाइन अटैच किया गया है। मेहंदवानी में सेवाएं दे रहे सब-इंस्पेक्टर हरिशंकर तिवारी काे भी करंजिया भेजा गया है। बता दें कि इंस्पेक्टर हरिलाल को 24 मई को ही SP ने अजाक थाने से डिंडौरी रक्षित केंद्र भेजा था। वह शाहपुरा थाने में भी सेवाएं दे चुके हैं। सब-इंस्पेक्टर हरिशंकर पूर्व में करंजिया और गाड़ासरई थाने में पदस्थ रह चुके हैं। 24 मई को SP संजय सिंह ने इंस्पेक्टर विजय गोठरिया को शाहपुर थाने से डिंडौरी कंट्रोल रूम और इंस्पेक्टर विजय सिंह पाटले को पुलिस लाइन डिंडौरी से हटाकर शाहपुर थाने की कमान सौंपी थी। 

गंभीर शिकायतों पर संज्ञान लेकर SP ने की कार्यवाही

इंस्पेक्टर नर्मदा सिंद्राम और इंस्पेक्टर विजय गोठरिया को मैदानी तैनाती से हटाने के पीछे SP संजय सिंह ने गंभीर शिकायतों को आधार बनाया है। इनकी कार्यशैली और रवैए के कारण थाना क्षेत्र की छवि धूमिल हो रही थी। इस संबंध में सीनियर ऑफिसर्स ने भी सख्त नाराजगी जाहिर की थी। शाहपुर थाना क्षेत्र में दर्जनों ग्रामीणों ने पुलिस के लापरवाह रवैए को लेकर आपत्ति दर्ज कराई थी। इंस्पेक्टर गोठरिया के खिलाफ सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायत की जा चुकी है। इन पर सरकारी योजना के तहत जारी निर्माण कार्यों में वसूली करने के आरोप भी लगे थे। बहरहाल, सभी आपत्तियों और शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए SP संजय सिंह ने जिला पुलिस बल में बड़ी तब्दीलियां की हैं।

सम्बंधित लेख

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

सर्वाधिक पढ़े गए

हाल ही की प्रतिक्रियाएँ

Pradeep on वक़्त