28.1 C
Delhi
सोमवार, अक्टूबर 28, 2024
होमकलाकल से शुरु होगा "शब्द" का दो दिवसीय साहित्य, रंगकर्म और सिनेमा...

कल से शुरु होगा “शब्द” का दो दिवसीय साहित्य, रंगकर्म और सिनेमा से जुड़ा कार्यक्रम

Literature-event-cultural-street-shabd-2022-Jabalpur

संस्कारधानी ने यहाँ के लोगों और संस्थाओं के प्रयासों के चलते साहित्यिक क्षेत्र में भी ख्याति पाई है। शहर में होने वाले साहित्य और रंगकर्म से जुड़े आयोजनों के चलते नवीन प्रतिभाओं को वरिष्ठ कलाकरों का मार्गदर्शन भी मिलता है। कालजयी अनिल कुमार श्रीवास्तव फाउंडेशन भी बीते कुछ वर्षों से ऐसे ही आयोजन के ज़रिए साहित्यकारों, नवीन प्रतिभाओं और साहित्यप्रेमियों को जोड़ने का काम कर रहा है। फाउंडेशन अपने प्रयासों को निरंतर रखते हुए इस वर्ष भी दो दिवसीय साहित्य उत्सव ”शब्द” का आयोजन कर रहा है।

संस्कृति थिएटर कल्चरल स्ट्रीट में दिनांक 29 व 30 अक्टूबर को होने वाले साहित्य उत्सव ”शब्द” का उद्घाटन 29 अक्टूबर को सुबह 11 बजे किया जाएगा। साहित्य उत्सव ”शब्द” का पहला ”कालजयी अनिल कुमार श्रीवास्तव आखर जोगी सम्मान” हिंदी कविता के लिए वरिष्ठ कवि मलय एवं संस्कृत भाषा व वांग्मय के लिए आचार्य कृष्णकांत चतुर्वेदी को दिया जा रहा है।

shabdh sahitya aayojan cultural street jabalpur

शब्द में लखनऊ से कवि अष्टभुजा शुक्ल, कानपुर से कवि पंकज चतुर्वेदी, मुम्बई से कवयित्री अनुराधा सिंह, दिल्ली से कवि अविनाश मिश्र, प्रयागराज से कवि हरिश्चंद्र पांडेय, सवाई माधोपुर से कवि विनोद पदरज, बनारस से व्योमेश शुल्क, भोपाल से कवयित्री रक्षा दुबे, इंदौर से नवीन रंगियाल व जबलपुर से बाबुषा कोहिली शामिल हो रहे हैं।

उद्घाटन सत्र के बाद आयोजन में 12:30 बजे से व्यंग्य सत्र होगा। जिसमें ग्वालियर से प्रिय अभिषेक और जबलपुर से दिनेश चौधरी अपनी रचनाओं का पाठ करेंगे। तीन बजे युवा रचनाकारों के लिए ओपन माइक में सहभागिता करेंगे। पांच बजे काव्य चर्चा होगी। कदम संस्था के कलाकार अहीर नृत्य की प्रस्तुति देंगे। शाम छह बजे मेरे प्रिय कवि सत्र में विवेक चतुर्वेदी व अलंकृति श्रीवास्तव अपने कविता पाठ करेंगे। साढ़े छह बजे काव्य संध्या होगी। जहां अथिति कवि काव्य पाठ करेंगे। आठ बजे मैं और तुम, कविता कोलाज में भोपाल से आए कवि अभिषेक सिंह की कविताओं पर विवेचना रंगमंडल का कलाकार प्रस्तुति देंगे।

shabdh sahitya aayojan cultural street jabalpur

दूसरे दिन आयोजन को शुरुआत सुबह 11 बजे कहानी सत्र- एक बार को बात होगा। जिसमें नागपुर से मनोज रूपड़ा व जबलपुर से राजेन्द्र दानी प्रस्तुति देंगे। दोपहर में 12 बजे विरासत सत्र में महाकवि भास और उनका कृतित्व विषय पर भोपाल से संगीत गुंदेचा अपनी बात रखेंगी। इसके बाद 12:30 बजे बात परसाई की में अरुण पांडेय, तरुण गुहा नियोगी और हिमांशु राय हरिशंकर परसाई की रचनाओं पर बात करेंगे। दूसरे दिन भी युवाओं के लिए ओपन माइक रखा गया है। 4:30 पर साहित्य और सिनेमा विषय पर मुम्बई से आ रहे सत्यदेव त्रिपाठी के साथ जबलपुर से पंकज स्वामी चर्चा करेंगे। शाम 5:30 बजे कविताओं की सांगीतिक प्रस्तुति डॉ. शिप्रा सुल्लेरे व साथी और तापसी – मुरिलधर नागराज द्वारा दी जाएगी। काव्य संध्या का आयोजन 6:30 बजे होगा। रात 8 बजे पर्दा उठाओ पर्दा गिराओ में नाटक दूसरा पुल और जो चिट्ठी भेजी नहीं गई कि प्रस्तुति दी जाएगी।

shabdh sahitya aayojan cultural street jabalpur
Chakreshhar Singh Surya
Chakreshhar Singh Suryahttps://www.prathmikmedia.com
चक्रेशहार सिंह सूर्या…! इतना लम्बा नाम!! अक्सर लोगों से ये प्रतिक्रया मिलती है। हालाँकि इन्टरनेट में ढूँढने पर भी ऐसे नाम का और कोई कॉम्बिनेशन नहीं मिलता। आर्ट्स से स्नातक करने के बाद पत्रकारिता से शुरुआत की उसके बाद 93.5 रेड एफ़एम में रेडियो जॉकी, 94.3 माय एफएम में कॉपीराइटर, टीवी और फिल्म्स में असिस्टेंट डायरेक्टर और डायलॉग राइटर के तौर पर काम किया। अब अलग-अलग माध्यमों के लिए फीचर फ़िल्म्स, ऑडियो-विज़ुअल एड, डॉक्यूमेंट्री, शॉर्ट फिल्म्स डायरेक्शन, स्टोरी, स्क्रिप्ट् राइटिंग, वॉईस ओवर का काम करते हैं। इन्हें लीक से हटकर काम और खबरें करना पसंद हैं। वर्तमान में प्राथमिक मीडिया साप्ताहिक हिन्दी समाचार पत्र और न्यूज़ पोर्टल के संपादक हैं। इनकी फोटो बेशक पुरानी है लेकिन आज भी इतने ही खुशमिज़ाज।
सम्बंधित लेख

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

सर्वाधिक पढ़े गए

हाल ही की प्रतिक्रियाएँ

Pradeep on वक़्त