हममें से बहुत से लोग बचपन में ही सोच लेते हैं कि हमें बड़े होकर क्या बनना है, लेकिन कम ही लोग होते हैं जो अपने बचपन के सपनों पर बड़े होते तक टिके रहते हैं। बड़े होते-होते दुनिया के तौर-तरीकों, पारिवारिक स्थिति या फिर व्यवस्था की मार खाकर हमारे सपने भी अपना रास्ता बदल लेते हैं। लेकिन डॉक्टर रूबी खान अपने बचपन के सपने पर तब भी टिकी रहीं जब व्यापम में हो रहे घोटालों की वजह से हज़ारों लोग डॉक्टर बनने की ख़्वाहिश को छोड़ना चाह रहे थे। उन्होंने उस समय चिकित्सा की पढ़ाई के लिए सरकारी कॉलेज न मिलने का मलाल नहीं किया बल्कि निजी महाविद्यालय से पढ़ाई करके उन्होंने सपने को पूरा किया। इस दौरान वो हालातों के कठोर संघर्ष से होकर गुज़रीं लेकिन उनके माता-पिता ने उन्हें संघर्ष से दो-दो हाथ करने की ताकत दी। आज यही वजह है कि एक जॉइंट फैमिली में रहते हुए शहडोल के जिला चिकित्सालय में दिन हो या रात, जब भी उनकी ड्यूटी लगाई जाती है तो वो उस दौरान अपने कर्तव्य का बखूबी पालन करती हैं।
कोविड के समय एम्स भोपाल की यादें करती हैं भावुक –
डॉ खान बताती हैं कि कोविड के समय एम्स भोपाल में जब अपनी सेवाएं दे रहीं थीं तब मरीज़ों के परिजन बुरी तरह घबराए हुए थे लेकिन डॉक्टर खान और उनके साथियों के सहयोगात्मक रवैये और उन्हें सेवा में जुटा हुआ देख कोविड मरीज़ों के परिजन धन्यवाद के साथ साथ दुआएं भी देते थे। ये वो समय था जब लोग डॉक्टर्स की ओर बेहद उम्मीद भरी नज़रों से देख रहे होते थे। लेकिन कई बार ऐसा भी समय आता जब डॉक्टर्स भी असहाय हो जाते, तब उन्हें खुद में बुरा लगता था।
धैर्य के साथ समझाना पड़ता है मरीज़ों को – जिला अस्पताल में आने वाले मरीज़ कई बार हाई रिस्क पेशेंट होते हैं। ऐसे में कई बार मरीज़ या मरीज़ के परिजनों को बीमारी या बीमारी के इलाज, संभावित खतरों या परिणामों को समझने में कठिनाई होती है। ऐसे में उन्हें बहुत धैर्य के साथ समझाना पड़ता है। इसके अलावा लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए स्वास्थ्य शिविर में आशा कार्यकर्ताओं और ग्रामवासियों को सरल शब्दों में स्वास्थ्य से जुड़ी आवश्यक बातें भी उनके द्वारा समझाई जाती हैं।
डॉक्टर खान वर्तमान में जिला चिकित्सालय शहडोल के साथ-साथ ज़िले की जेल और बालिका संप्रेषण गृह में भी सेवाएं दे रही हैं। इससे पहले वे एआईआईएमएस भोपाल में जूनियर रेज़िडेंट डॉक्टर के तौर पर सेवाएँ दे चुकी हैं। साथ ही उन्होंने जवाहरलाल नेहरू के गैस राहत हॉस्पिटल में भी अपनी सेवाएं दी हैं।