18.1 C
Delhi
मंगलवार, दिसम्बर 3, 2024
होमकलाकलाविद् स्व. शशिन यादव स्मृति ‘‘ये जाने अनजाने छायाकार’’ 2023 के परिणाम...

कलाविद् स्व. शशिन यादव स्मृति ‘‘ये जाने अनजाने छायाकार’’ 2023 के परिणाम घोषित, प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण एवं प्रदर्शनी का उद्घाटन 17 अप्रेल को

विगत 48 वर्षों से कलाविद् स्व. शशिन यादव की स्मृति में आयोजित ‘‘ये जाने अनजाने छायाकार’’ फोटो प्रतियोगिता के परिणाम आज घोषित कर दियेे गये, जो निम्नानुसार हैंः

श्वेत श्याम वर्ग मेंः-प्रथम-राकेश रावल (मुम्बई), द्वितीय- पुलकित रावत (इंदौर), तृतीय- सीतानाथ पाल (कोलकत्ता), सांत्वना पुरस्कार क्रमशः राजू तिवारी, ऋषि समद, बलवंत (इंदौर), देशभूषण जैन (दिल्ली), निजाम मंसूरी, यश गुप्ता, बिप्लव सिकदार (कोलकत्ता), डाॅ. अनिमेष सक्सेना (भोपाल), अनुराग बडोलिया, राघव, श्याम करोसिया।

रंगीन वर्ग मेंः-प्रथम- सचिन गोंटिया, द्वितीय- लक्ष्य जाट, तृतीय- विवेक जोशी मुम्बई,सांत्वना पुरस्कार क्रमशः राकेश रावल (मुम्बई), सोमिन जैन, मुकेश श्रीवास्तव (धनबाद), सीतानाथ पाल (कोलकत्ता), अंशुल सिन्हा,शोभित जैन, कु. सुचिश्मिता, कु.अन्वी गुरव, डा. अनिमेष अडे, कपिल कोल्टे, पलाश, यू.मेहरभुवनेश्वर, अजय आरनॉल्ड , गुरविंदर सिंह छाबड़ा, सिध्दार्थ पटवा, अरविंद गिरिडकर,दिलीप भालेराव (इंदौर), उमेश सोनी (इंदौर), गौरव राठौर, अफरोज खान,
सुशील चौबे, शंकर गुप्ता, सरजू पाण्डेय।

वाइल्ड लाइफ व नेचर वर्ग मेंः- प्रथम-अमन प्रीत सलूजा, द्वितीय- अजय आरनॉल्ड ,तृतीय-गार्गीशंकर व ऋषभ व्यास, सांत्वना पुरस्कार क्रमशः यश गुप्ता, अर्चित अग्रवाल, देशभूषण जैन,
गुरविंद सिंह छाबड़ा।

इस प्रतियोगिता में 240 प्रतिभागियों के लगभग 1200 चित्र देशभर से प्राप्त हुए। प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण एवं प्रदर्शनी का उद्घाटन 17 अप्रेल को शाम 5.30 बजे से मुख्य अतिथि जबलपुर महापौर जगत बहादुर सिंह‘‘अन्नू’’ एवं विशिष्ट अतिथि प्रभात साहू (पूर्व महापौर) एवं अध्यक्ष महानगर भाजपा के द्वारा रानी दुगार्वती संग्रहालय स्थित हीरालाल राय कला वीथिका में किया जाएगा। इस अवसर पर स्व. अरविंद यादव की स्मृति में दिया जाने वाला लाइफ टाइम
प्रेस फोटोग्राफी एचीवमेंट अवार्ड वरिष्ठ प्रेस छायाकार राजेश मालवीय को प्रदान किया जाएग। जिसमें 5000/- रू. नगद एवं स्मृति चिन्ह दिया जाएगा। इस प्रतियोगिता के निणार्यक रहे राजेन्द्र दानी (वरिष्ठ कथाकार), शरणजीत गुरू (वरिष्ठ आर्टिस्ट), सुगन जाट (वरिष्ठ छायाकार), राजेश नायक (वरिष्ठ पत्रकार), अजीत नारंग (छायाकार), ए. राजेश्वर राव (छायाकार), प्रमोद बड़समुद्रकर (छायाकार) रहे। मिफोसो परिवार ने सभी कला प्रेमियों से उपस्थिति की अपील इस अवसर पर की है।

Chakreshhar Singh Surya
Chakreshhar Singh Suryahttps://www.prathmikmedia.com
चक्रेशहार सिंह सूर्या…! इतना लम्बा नाम!! अक्सर लोगों से ये प्रतिक्रया मिलती है। हालाँकि इन्टरनेट में ढूँढने पर भी ऐसे नाम का और कोई कॉम्बिनेशन नहीं मिलता। आर्ट्स से स्नातक करने के बाद पत्रकारिता से शुरुआत की उसके बाद 93.5 रेड एफ़एम में रेडियो जॉकी, 94.3 माय एफएम में कॉपीराइटर, टीवी और फिल्म्स में असिस्टेंट डायरेक्टर और डायलॉग राइटर के तौर पर काम किया। अब अलग-अलग माध्यमों के लिए फीचर फ़िल्म्स, ऑडियो-विज़ुअल एड, डॉक्यूमेंट्री, शॉर्ट फिल्म्स डायरेक्शन, स्टोरी, स्क्रिप्ट् राइटिंग, वॉईस ओवर का काम करते हैं। इन्हें लीक से हटकर काम और खबरें करना पसंद हैं। वर्तमान में प्राथमिक मीडिया साप्ताहिक हिन्दी समाचार पत्र और न्यूज़ पोर्टल के संपादक हैं। इनकी फोटो बेशक पुरानी है लेकिन आज भी इतने ही खुशमिज़ाज।
सम्बंधित लेख

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

सर्वाधिक पढ़े गए

हाल ही की प्रतिक्रियाएँ

Pradeep on वक़्त