शुक्रवार को संभाग क्रमांक 10 के अंतर्गत वार्ड भ्रमण के दौरान सहायक आयक्त आनंद मिश्रा और मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक अनिल मिश्रा के ने देखा कि देशी शराब दुकान के सामने संचालक द्वारा गंदगी फैलाई जा रही थी, जिसपर तत्काल ही चालानी कार्यवाही करते हुए देशी शराब दुकान संचालक के ऊपर 50 हजार रूपये राशि का जुर्माना लगाकर स्पॉट फाइन की वसूली की गयी और मौके पर ही पी.ओ.एस. मशीन से तत्काल में रसीद प्रदान की गयी। उक्त कार्यवाही में सहायक आयुक्त आनंद मिश्रा, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक अनिल मिश्रा, सुपरवाइजर श्रीनिवासलू एवं राजेश चौधरी उपस्थित रहें।
विदित हो कि नगर निगम द्वारा शहर में बड़े पैमाने पर स्वच्छता अभियान के अंतर्गत साफ-सफाई से संबंधित अन्य जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। प्रतिदिन नगर निगम टीम के सदस्यों के द्वारा सभी से आग्रह किया जा रहा है कि अपने घरों एवं प्रतिष्ठानों के सामने गंदगी न फैलाएँ और साफ सफाई बेहतर रखें। प्रचार वाहनों के माध्यम से भी स्वच्छता के महत्व को लगातार निगम प्रशासन द्वारा लोगों को बतलाया जा रहा है तथा गंदगी न करने और न ही गंदगी फैलाने के लिए समझाईश भी दी जा रही है। इन सबके बावजूद भी कोई घरों एवं प्रतिष्ठानों के सामने गंदगी फैलाता है तो उनके विरूद्ध चालानी कार्यवाही भी की जा रही है।