कल दीपवाली की पूर्व संध्या पर जबलपुर की कई समाजसेवी संस्थाएँ जरूरतमंदों के साथ दिवाली की खुशियां बाँटते हुए नज़र आईं। इसी तारतम्य में दर्पण रोटी बैंक ने भी छोटी दीपावली के अवसर पर आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों की बस्तियों के के साथ गली-चौराहे और विक्टोरिया हॉस्पिटल जाकर भोजन के साथ-साथ दीपावली उपहार वितरण किये। दपर्ण रोटी बैंक की प्रिंसी जैन ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्यअथिति के रूप में अपर कलेक्टर नमः शिवाय अर्जरिया, तहसीलदार राजेश पटेल और सुनीता उपस्थित रहे। साथ ही युवा शक्ति के रूप में अखिल भारतीय जैन नवयुविका की गर्ल्स टीम के साथ-साथ समाजसेवी नलिनी कुबेर, पूजा पटेल, नंदनी, नैना, अंजली, साक्षी, रूपाली जैन, अंकित जैन, यश जैन, मोहक आदि मौजूद रहे।
दर्पण रोटी बैंक ने जरूरमंदों को बांटे कपड़े और उपहार
हाल ही की प्रतिक्रियाएँ
वक़्त
on