कागज़, इंसान के जन्म से लेकर मरने तक उसकी पहचान कराने के लिए सबसे ज़रूरी चीज़। ऐसे में किसी सरकारी कागज़ पर सोचिए अगर किसी का नाम या उपनाम गलत प्रिन्ट हो जाए तो कभी-कभी उसे सुधारवाने में एड़ियाँ घिस जाती हैं। ऐसा ही एक मामला पश्चिम बंगाल में देखने को मिला, जहां राशन कार्ड पर एक शख्स का उपनाम गलत प्रिन्ट हो गया। जब काफ़ी मशक्कत के बाद उसमें सुधार नहीं किया गया तो उसने विरोध करने का अनोखा तरीका ढूंढ निकाला जो आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। यूजर्स भी पीड़ित व्यक्ति के सपोर्ट में नजर आए। देखिए विडिओ
ये वायरल वीडियो पश्चिम बंगाल का बताया जा रहा है। वीडियो में देख सकते हैं कि शख्स अधिकारी के सामने एक कुत्ते की तरह व्यवहार कर रहा है और कुछ कहने की कोशिश कर रहा है। दरअसल शख्स का नाम राशन कार्ड में गलत लिख दिया गया है जिसकी वजह से शख्स अधिकारी की गाड़ी के खिड़की के समीप आकर अनोखा विरोध कर रहा है। शख्स का नाम श्रीकांति दत्ता है लेकिन राशन कार्ड में शख्स का सरनेम दत्ता से कुत्ता लिख दिया गया है। अब पीड़ित शख्स कुत्ते की तरह ही भौंक कर अपना विरोध दर्ज करा रहा है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लेकिन सोचिए कि उस पीड़ित व्यक्ति के बर्दाश्त की हद कहाँ पहुँच गई होगी कि उसे ये रास्ता अपनाना पड़ा?