आज के दौर में जहां लोग बच्चों को लोरी सुनाने की बजाय मोबाइल पर आने वाले राइम्स सुनाती हैं, उस दौर में लोरी निन्नी रानी आ जाना की लाइन देशभर में पसंद की जा रही है। कुछ ही समय में इस लोरी को लोगों ने खूब सराहा है और मिलियंस व्यूज दिए हैं। बच्चों को परम्परा और ममता की डोर से जोड़ने का यह प्रयास केएसटी मेलोडीज़ के बैनर द्वारा किया गया है। इस लोरी के गीतकार और प्रोड्यूसर हैं कामेश्वर सिंह ठाकुर, और गायिका हैं तृप्ति शाक्या। लोरी का दृश्यांकन परिकल्पना और संगीत जबलपुर के संगीतकार सचिन उपाध्याय और आर्ट डायरेक्शन हर्षित झा ने किया है। पर्दे पर लोरी में जबलपुर की रहने वाली जेनिफ़र मिस्त्री बंसीवाल उर्फ रोशन सोढ़ी (तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम), आत्मानंद श्रीवास्तव, बेबी त्वरिता तथा डॉ. संदीप, भगत ने भूमिका निभाई है। जबलपुर शहर के ही मधुकर हिरसकर (लाइट एवं कैमरा सहयोग), लता सिंह (मेक अप/ हेयर स्टाइलिंग) उपासना उपाध्याय, कौतुकी उपाध्याय (कोट्यूम एवं प्रोडक्शन) में सहयोगी रहे। लोरी के दृश्यांकन में मेडिओको हॉस्पिटल, सौरभ जैन, पवन जैन, राजेश दीवान एवं मयूर बंसीवाल का विशेष सहयोग रहा।
हाल ही की प्रतिक्रियाएँ
वक़्त
on