24.1 C
Delhi
मंगलवार, अक्टूबर 29, 2024
होममध्य प्रदेशजबलपुरजबलपुर को मिली लॉजेस्टिक पार्क, नॉइस बेरियर, शहर में दो रोप वे...

जबलपुर को मिली लॉजेस्टिक पार्क, नॉइस बेरियर, शहर में दो रोप वे और जबलपुर-शहपुरा मार्ग की स्वीकृति

मप्र की सबसे बड़ी रिंग रोड के साथ ही साढ़े चार हजार करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास

जबलपुर में मप्र की सबसे बड़ी रिंग रोड जो 112 किमी लंबाई की होगी उसके साथ ही लगभग साढ़े चार हजार करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास एवँ पूर्ण सड़को का लोकार्पण करने केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी आज जबलपुर आये और उन्होंने मंच से ही जबलपुर के विकास को नई दिशा देने साँसद राकेश सिंह की मांगो को स्वीकृति देते हुए जबलपुर को बड़ी सौगातें दे दी।

इस दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने देश में हो रहे विकास कार्यों की चर्चा करते हुए नई टेक्नोलॉजी के बारे में भी चर्चा की, उनके भाषण के दौरान महाराष्ट्र में किए गए कार्यों की तुलना करने पर यह साफ नजर आया कि जबलपुर शहर में विकास कार्य तो किए जा रहे हैं परंतु इन विकास कार्यों के साथ ही पर्यटन को भी इन कार्यों में शामिल किया जा सकता है उदाहरण के तौर पर उन्होंने महाराष्ट्र के एक ब्रिज की चर्चा की जिसमें कैप्सूल लिफ्ट के द्वारा पर्यटक ऊंचाई से नज़ारों का लुफ्त उठाते हैं, हालांकि उन्होंने बताया कि जबलपुर के लिए प्रस्तावित ब्रिज का मॉडल भी अच्छा है पर यह एक राजनीतिक मजबूरी ही समझ आई । इसके अलावा भी उन्होंने म्यूजिकल फाउंटेन हैंगिंग गार्डन जैसे कई उदाहरण दिए जो यदि अमल में लाए गए तो शहर का रूप ही कुछ और नजर आएगा, प्रदेश सरकार के द्वारा किए जा रहे विकास कार्य सराहनीय है परंतु इन विकास कार्यों में गुणवत्ता का ख्याल रखना भी अति आवश्यक है जैसे कि अभी बन रहे फ्लाईओवर के नीचे सड़क पर दोनों और बनाई जा रही नालियों की गुणवत्ता पर अभी से सवाल उठना शुरू हो गए हैं ।

अपने अभिभाषण के दौरान नितिन गडकरी ने यह भी कहा कि अब वह सड़के पूंजीपतियों या उद्योगपतियों के पैसों से नहीं बल्कि आम नागरिकों के पैसों से बनवाना चाहते हैं, इस बात से वह आम लोगों का ध्यान गवर्नमेंट बॉन्ड की तरफ आकर्षित करना चाहते थे जिस पर इन्वेस्ट करने पर उन्होंने 8% सालाना ब्याज देने की गारंटी आम नागरिकों को दी है, इस आयोजन में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के साथ साथ ही कांग्रेस के प्रतिनिधियों को भी मंच पर स्थान दिया गया जबलपुर के महापौर जगत बहादुर सिंह, सांसद विवेक तंखा सहित विधायक विनय सक्सेना का भी मंच पर सम्मान किया गया । रिंग रोड एवं फ्लाईओवर के प्रगतिशील कार्यों के लिए जहां नितिन गडकरी ने शिवराज सिंह चौहान की खुलकर तारीफ की तो शिवराज सिंह चौहान ने सांसद राकेश सिंह को श्रेय देते हुए उन्हें सराहा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जबलपुर की यह रिंग रोड जबलपुर के विकास की गारंटी होगा और यातायात को सुगम बनाने के साथ ही यह जबलपुर के औद्योगिक विकास को भी गति देगा और रिंग रोड बनने के बाद यहां यातायात का दबाव कम होगा, प्रदूषण कम होगा, जीने के स्तर में बदलाव होगा, यहाँ ट्रांसपोर्ट हब, इंटरस्टेट स्टेशन, फ्यूल स्टेशन, विकसित किये जा सकेंगे और इसके पूरा होते ही जबलपुर इंदौर से भी आगे निकल जायेगा।

Neel Tiwari
Neel Tiwarihttps://www.prathmikmedia.com/
Neel Kamal Tiwari was a Techie by Profession, Worked with Wipro, HCL, IBM and Google for around 16 year meanwhile got opportunity to follow the passion to work with media industry as media relations manager with HCL Noida, Studied mass communication in IBM international academy while working, afterwards following the passion to keep democracy alive with help of journalism and keen to dig deep and reveal the truth.
सम्बंधित लेख

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

सर्वाधिक पढ़े गए

हाल ही की प्रतिक्रियाएँ

Pradeep on वक़्त