25.1 C
Delhi
गुरूवार, नवम्बर 21, 2024
होममध्य प्रदेशजबलपुरजलप्लावन से बचने निगम ने बारिश से पहले शुरू की छोटे-बड़े नाला-नालियों...

जलप्लावन से बचने निगम ने बारिश से पहले शुरू की छोटे-बड़े नाला-नालियों की सफाई

बारिश के दौरान सड़कों पर जल प्लावन की स्थिति निर्मित न हो इसलिए नगर निगम द्वारा नालों की सफाई की जा रही है। इसके लिए मशीन से लेकर मानव संसाधनों का उपयोग किया जा रहा है। जिसके परिप्रेक्ष्य में आज निगम के  स्वास्थ्य अधिकारी भूपेन्द्र सिंह ने मुख्य स्वच्छता निरीक्षक धर्मेन्द्र राज के साथ बड़े नालों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि बड़े नालों में 4 नग 200 टाटा, 4 नग 110 टाटा, 1 नग 70 टाटा कुल 9 बड़ी चैन मशीनों, 17 छोटी चैन मशीनों एवं 20 जे.सी.बी. मशीन छोटे, मध्यम एवं बड़े नालों के सफाई कार्य में लगी है। स्वास्थ्य अधिकारी ने ये भी बताया कि सभी छोटे, मध्यम एवं बड़े नालों से निकलने वाली सिल्ट को हटाने के कार्य में 24 डम्पर एवं 12 ट्रेक्टर कार्य कर रहे है। स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि नालों की सफाई कराई गई है जिनमें कछपुरा रेल्वे लाईन वाला नाला चंदन कालोनी, भूलन चौकी नाला, नव निवेश रुद्राक्ष पार्क, पी.एन.टी. नाला, अवस्थी टाल लाल बिल्डिंग गुजराती कालोनी नाला, रेल्वे लाईन नाला क्रेशर बस्ती नाला, भवानी फ्लावर नाला, हाथीताल कालोनी नाला, जीरो डिग्री परोल बिल्डिंग के पास, बिलहरी से खंदारी नाला छिवला गांव के आगे तक, बिग बाजार तक, मोतीनाला कब्रस्तान से गोहलपुर तक, साफ किया गया। उन्होंने बताया कि राहत नाला, स्टेट बैंक वाला नाला उर्दना नाला संभाग क्रमांक 7 तक 15 नम्बर जोन वार्डर तक पीली कोठी वाला नाला, राजकुमारी अनाथालय से शास्त्री बृज तक नरसिंह मंदिर से अंडर बृज वाला नाला सांई मंदिर से यादव मोहल्ला, परफेक्ट पाटरी से बिग बाजार नाला, मिल्क स्कीम नेता कालोनी वाला नाला रानीताल ईदगाह के सामने नाला सफाई सेन्ट्रल जेल के पीछे वाला नाला, बीमा अस्पताल के पास वाला नाला, कुटुम्ब न्यायालय ब्यौहारबाग पी. डब्ल्यू.डी. क्वार्टर सिविल लाईन लोहिया पुल वाला नाला, जलशोधन वाला नाला शोभापुर रेल्वे लाईन के पास नाला गोकुलपुर सामुदायिक भवन के बाजू वाला नाला, संभाग क्रमांक 10 से खमरिया चंदन कालोनी रक्षा कालोनी तक नाला सफाई कार्य चल रहा है।

उन्होंने बताया कि संभाग क्रमांक 6 कृष्णा कालोनी नाला, मोती नाला प्रभा कालोनी, मोती नाला ग्रीन से मोती नाला तक सफाई, नाडालैण्ड कालोनी रामदेव बाबा कालोनी नंदन विहार नाला गायत्री मंदिर के पास नाला, माढोताल मरघटाई कच्चा नाला सफाई किया गया। अग्रवाल बारात घर का नाला, संभाग क्रमांक 14 ओमती नाला अंडर ब्रज से कछपुरा पुल तक रिक्शा फार्म हाउस लमती होकर औरिया गॉव ओमती नाला सफाई कार्य चल रहा है। शहर के बाहरी क्षेत्र ओमती नाला, मोती नाला का कार्य बकाया है शहर के अंदर के नालों की सफाई होने के पश्चात् शहर के बाहर के नाला की सफाई कराई जावेगी।

Chakreshhar Singh Surya
Chakreshhar Singh Suryahttps://www.prathmikmedia.com
चक्रेशहार सिंह सूर्या…! इतना लम्बा नाम!! अक्सर लोगों से ये प्रतिक्रया मिलती है। हालाँकि इन्टरनेट में ढूँढने पर भी ऐसे नाम का और कोई कॉम्बिनेशन नहीं मिलता। आर्ट्स से स्नातक करने के बाद पत्रकारिता से शुरुआत की उसके बाद 93.5 रेड एफ़एम में रेडियो जॉकी, 94.3 माय एफएम में कॉपीराइटर, टीवी और फिल्म्स में असिस्टेंट डायरेक्टर और डायलॉग राइटर के तौर पर काम किया। अब अलग-अलग माध्यमों के लिए फीचर फ़िल्म्स, ऑडियो-विज़ुअल एड, डॉक्यूमेंट्री, शॉर्ट फिल्म्स डायरेक्शन, स्टोरी, स्क्रिप्ट् राइटिंग, वॉईस ओवर का काम करते हैं। इन्हें लीक से हटकर काम और खबरें करना पसंद हैं। वर्तमान में प्राथमिक मीडिया साप्ताहिक हिन्दी समाचार पत्र और न्यूज़ पोर्टल के संपादक हैं। इनकी फोटो बेशक पुरानी है लेकिन आज भी इतने ही खुशमिज़ाज।
सम्बंधित लेख

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

सर्वाधिक पढ़े गए

हाल ही की प्रतिक्रियाएँ

Pradeep on वक़्त