जबलपुर, आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर देश में आज़ादी का अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र सेंट अब्राहम नर्सरी स्कूल में तिरंगे की अलख जगाने के लिए एक संगोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें कार्यक्रम के मुख्यातिथि भाजपा युवा नेता सरताज मंजिल ने अपने उद्बोधन में कहा कि आजादी की लड़ाई में मुसलमानों के योगदान को भुलाया नही जा सकता जो देश से प्यार करता है वो देश के ध्वज से भी प्यार करता है इसलिए हर मुसलमान को चाहिए कि अपने देश के सम्मान में अपने-अपने घरों में तिरंगा लहरायें। कार्यक्रम में वरिष्ठ समाज चिंतक समाज सुधारक एवं स्कूल के संचालक डॉ मोहम्मद रफीक खान ने कहा के देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आव्हान पर 13 से 15 अगस्त तक आज़ादी का अमृत महोत्सव पर्व के अंतर्गत हर घर तिरंगा फहराया जायेगा जिसमे पूरा देश अपनी भागीदारी प्रदान कर रहा है इसमे मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र भी खुलकर अपनी सहभागिता प्रदान करेगा, इस अवसर पर भारी संख्या में मुस्लिम महिलाएं एवं स्कूल स्टाफ उपस्थित रहा ।
हाल ही की प्रतिक्रियाएँ
वक़्त
on