खंदारी डेम के माध्यम से पानी को जलशोधन संयत्र में शोधित कर शहर की जनता को शुद्ध पेयजल की पूर्ति निगम के माध्यम से की जाती है लेकिन हाल ही में इस बात का पता चला कि आई.आई.आई.टी.डी.एम. संस्थान के द्वारा प्रदूषित एवं गंदा पानी खंदारी डेम के केचमेंट एरिया में मिल रहा है। आम जनता के द्वारा निगमाध्यक्ष से उपरोक्त समस्याओं के निदान करवाये जाने का आग्रह किया है। नगर निगम अध्यक्ष रिंकू विज ने तत्काल निदेशक ट्रिपल आई.टी.डी.एम. को पत्र जारी कर अपना रोष व्यक्त करते हुये दूषित पानी को खंदारी जलाशल में जाने से रोकने के निर्देश दिये ताकि जनमानस को शुद्ध पेयजल की पूर्ति होती रहे ।
ट्रिपल आई.टी.डी.एम. के परिसर का प्रदूषित पानी मिल रहा है खंदारी डेम के केचमेंट एरिया में
हाल ही की प्रतिक्रियाएँ
वक़्त
on