
जबलपुर, सखी सहेली ग्रुप सोनकर समाज के द्वारा भानतलैया स्थित त्रिमूर्ति मंदिर में आज कार्तिक पक्ष के अवसर पर महिलाओं द्वारा तुलसी परिक्रमा के साथ ही रास का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं ने कृष्ण राधा बनकर जीवंत रास का आनंद लिया ग्रुप की दीपमाला सिलावट ने बताया कि महिलाओं के ग्रुप द्वारा इसी तरह धार्मिक एवं सामाजिक आयोजन किये जाते हैं ताकि समाज मे महिला बहनों का योगदान बढ़ता रहे।