21.1 C
Delhi
मंगलवार, दिसम्बर 3, 2024
होमअपराधसीएसके और आरसीबी के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चल रहे...

सीएसके और आरसीबी के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चल रहे आई.पी.एल. का सट्टा लिखते दो आरोपी जबलपुर में गिरफ़्तार

पुलिस द्वारा आरोपियों से जब्त मोबाइल फ़ोन्स और रजिस्टर

जबलपुर, रविवार की शाम मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चेलेंजर बेंगलोर के बीच चल रहे आईपीएल मैच पर जबलपुर से लाइव सट्टा लगाया जा रहा था. जिसकी सूचना मुखबिर से मिलते ही कोतवाली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने रानीताल स्थित एक मकान में दबिश दी. जहाँ उन्होंने दो लोगों को मोबाइल पर एक एप के ज़रिये सट्टा खिलाते हुए पकड़ा. अधिक जानकारी देते हुए कोतवाली सीएसपी दीपक मिश्रा ने बताया कि ये दोनों युवक जिनके नाम मनीष गुप्ता उर्फ़ मनीष केशरवानी(40 वर्ष) और श्यामलाल केशरवानी (45 वर्ष) हैं, ये दोनों मोबाइल फ़ोन को स्पीकर पर डालकर एक रजिस्टर में कोडवर्ड्स में हिसाब लिख रहे थे. स्पीकर पर क्रिकेट के सट्टे के रेट्स भी स्पष्ट सुनायी दे रहे थे. इस दौरान इन्होने रजिस्टर में एक घंटे में लगभग 4 लाख रूपये का हिसाब-किताब लिखा. जिस मकान में ये दोनों सट्टा का हिसाब लिखते हुए पकड़े गए, वो एक आरोपी के ससुर का मकान है. पूछताछ में इन दोनों आरोपियों ने मोबाइल पर एक एप डाउनलोड करके सट्टा लिखना और खिलाना स्वीकार किया है. दोनों आरोपियों के कब्ज़े से दो एंड्राइड मोबाइल, पाँच कीपैड मोबाइल, 1350 रुपये नकद और एक रजिस्टर जप्त करते हुए, उनके विरुद्ध लार्डगंज थाना में धारा 4(क) सट्टा के तहत मामला कायम कर कार्यवाही की जा रही है. ज्ञात हो कि आईपीएल सीज़न के दौरान सट्टा खिलाने की गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए जबलपुर पुलिस अधीक्षक ने सटोरियों की धरपकड़ हेतु निर्देश दिए हुए हैं. दोनों आरोपियों को पकड़ने में क्राईम ब्रांच के सहायक उपनिरीक्षक धनंजय सिंह, विजय शुक्ला, प्रधान आरक्षक बृजेंद्र कसाना, दीपक तिवारी, आरक्षक बीरबल, मोहित उपाध्याय, नितिन मिश्रा, नीरज तिवारी, थाना लार्डगंज के उप निरीक्षक अनिल मिश्रा एवं सहायक उप निरीक्षक मनीष जाटव की सराहनीय भूमिका रही।

Chakreshhar Singh Surya
Chakreshhar Singh Suryahttps://www.prathmikmedia.com
चक्रेशहार सिंह सूर्या…! इतना लम्बा नाम!! अक्सर लोगों से ये प्रतिक्रया मिलती है। हालाँकि इन्टरनेट में ढूँढने पर भी ऐसे नाम का और कोई कॉम्बिनेशन नहीं मिलता। आर्ट्स से स्नातक करने के बाद पत्रकारिता से शुरुआत की उसके बाद 93.5 रेड एफ़एम में रेडियो जॉकी, 94.3 माय एफएम में कॉपीराइटर, टीवी और फिल्म्स में असिस्टेंट डायरेक्टर और डायलॉग राइटर के तौर पर काम किया। अब अलग-अलग माध्यमों के लिए फीचर फ़िल्म्स, ऑडियो-विज़ुअल एड, डॉक्यूमेंट्री, शॉर्ट फिल्म्स डायरेक्शन, स्टोरी, स्क्रिप्ट् राइटिंग, वॉईस ओवर का काम करते हैं। इन्हें लीक से हटकर काम और खबरें करना पसंद हैं। वर्तमान में प्राथमिक मीडिया साप्ताहिक हिन्दी समाचार पत्र और न्यूज़ पोर्टल के संपादक हैं। इनकी फोटो बेशक पुरानी है लेकिन आज भी इतने ही खुशमिज़ाज।
सम्बंधित लेख

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

सर्वाधिक पढ़े गए

हाल ही की प्रतिक्रियाएँ

Pradeep on वक़्त