रामदेवरा, आमतौर पर लोग साधनहीन होने की दुहायी देकर बहुत से कर्तव्यों से अपना पल्ला झाड़ लेते हैं। लेकिन कहते हैं न कि इच्छाशक्ति के आगे तमाम दुर्बलताएँ भी घुटने टेक देती हैं। ऐसा ही कुछ राजस्थान के एक नेत्रहीन युवा की इच्छाशक्ति के आगे भी हुआ है। ये युवा हैं दिनेश चौहान, जो देख नहीं सकते लेकिन फिर भी उन्होंने पर्यावरण सुधार की आवश्यकता महसूस करके और पर्यावरण के प्रति अपने असीम प्रेम के चलते शुक्रवार को रामदेवरा ग्राम पंचायत के विभिन्न क्षेत्रों में 51 पौधे लगाए। नंदी शाला में उन्होंने 21 पौधे लगाकर उनके संरक्षण का भी संकल्प लिया। वहीं मावा गांव की राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय और मालम सिंह ढाणी विद्यालय में भी पौधे लगाए। इस दौरान रामदेवरा सरपंच समंदर सिंह, नाथू सिंह, बिजराज सिंह, तेजाराम चौहान, दिलीप सिंह, लक्ष्मण, भवर बिश्नोई आदि उपस्थित रहे।
हाल ही की प्रतिक्रियाएँ
वक़्त
on