
आपके मोबाईल या लैपटॉप जिस पर भी ये फोटो आप देख रहे हैं वो एकदम ठीक है, ये फोटो काली ही है। ये काला रंग आपके मोबाईल, लैपटॉप और अखबार के टेक्स्ट का भी है। लेकिन आज ये फोटो काली क्यूँ है? क्यूंकि समाज में घटने में सच्चाई को दिखाने वाले एक मीडियाकर्मी पर हमला हुआ है। उसे पहुंची हुई चोट लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पर पहुंची हुई उन कई चोटों में से एक है, जो ये बताती हैं कि इस देश में लोकहित में सुशासन और सुव्यवस्था के लिए मीडिया ने भी कभी आवाज़ उठायी थी।
शहर में तापमान की गिरावट से न सिर्फ लोग वाक़िफ़ हैं बल्कि बढ़ती हुई सर्दी की वजह से रात के समय लोगों ने घर से निकलना भी बंद कर दिया है। लेकिन बहुत से लोग ऐसे भी हैं जो अपना कर्तव्य पूरा करने सड़कों पर देर रात भी निकलते हैं। जिनमें पुलिसकर्मियों के अलावा निगम के सफाईकर्मी, संस्थानों के सुरक्षाकर्मी और विभिन्न मीडिया हाउसेज़ के मीडियाकर्मी भी शामिल हैं।
मंगलवार की रात को इन्साइट इंडिया न्यूज़ के संपादक और प्राथमिक मीडिया साप्ताहिक समाचार पत्र के उपसंपादक नील कमल तिवारी भी रात को बढ़ती हुई ठंड के हालात को कैमरा पर कैद करने निकले। इस दौरान उन्होंने शहर में जलते हुए अलावों के साथ-साथ साफ-सफाई में जुटे कर्मियों की तस्वीरें लीं और उनसे बातचीत भी की। इसके बाद वो लगभग रात्रि 12:30 बजे रद्दीचौकी से घमापुर की ओर जाने वाली सड़क पकड़कर अपने दुपहिया से घर लौटने लगे। लेकिन इसी बीच सिन्धी कैम्प के पास अचानक एक दुपहिया वाहन में तीन अज्ञात तत्त्व उनके समीप पहुँचे और उन्होंने बेसबॉल के बल्ले से पहले उनके कैमरा पर प्रहार किया जिससे वो क्षतिग्रस्त हो गया।

इससे पहले वो कुछ समझ पाते तभी उनमें से एक ने उन्हें गिराने के उद्देश्य से उनकी चलती बाइक पर लात से प्रहार किया। जिससे नील कमल का वाहन थोड़ा डगमगाया लेकिन उन्होंने उसे संभाल लिया। इसके बाद नील कमल ने उनका थोड़ी दूर पीछा करने की कोशिश की कि तभी एक अन्य दुपहिया वाहन में सवार कुछ अज्ञात तत्त्वों ने उनकी बाइक को कट मारकर गिरा दिया। जिससे नील कमल को चेहरे, घुटने और पंजे में काफी चोट आई।

दुर्घटना की आवाज सुनकर कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी को और उन्हें उठाकर घर पहुंचाया। इसके बाद नील कमल ने घटना की जानकारी हनुमानताल थाना में दर्ज करवायी। नील के मुताबिक वे इन हमलावरों को नहीं पहचानते हैं। घटना को लेकर पत्रकारों में भी आक्रोश व्याप्त है। श्रमजीवी पत्रकार परिषद् के प्रदेश उपाध्यक्ष विलोक पाठक ने कहा है कि यदि नील कमल तिवारी पर हमला करने वाले अपराधियों को शीघ्र नहीं पकड़ा गया तो परिषद् गृहमंत्री और मुख्यमंत्री से मुलाकात करेगी।
