2 जुलाई, आगरा। उत्तर प्रदेश पुलिस के जनपद बरहन थाना के पुलिसकर्मी संदेश कुमार के साहस और उनकी टीम की तत्परता की चारों ओर सरहना की जा रही है। उनके साहस और टीम की मुस्तैदी के चलते एक 54 वर्षीय व्यक्ति की जान बचायी जा सकी। पुलिस् द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 1 जुलाई को बरहन रेल्वे जंक्शन के पास दलदल में एक व्यक्ति के फंसे होने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई। जिसका धड़ दलदल में डूब चुका था और मात्र गर्दन ही दिखायी दे रही थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अपनी टीम और स्थानीय लोगों के सहयोग से रस्सी की व्यवस्था की। जिसे कमर में बांधकर बरहन थाना के आरक्षक संदेश कुमार दलदल में उतरे। दलदल में फंसे हुए व्यक्ति को उन्होंने पकड़ा। जिसके बाद बाहर मौजूद उनकी टीम ने उन दोनों को रस्सी की सहायता से खींचा। बाहर निकालने के पश्चात उस व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीक के अस्पताल भेज दिया गया। बचाए गए व्यक्ति का नाम ब्रजेश पुत्र कुंवरपाल सिंह, उम्र 54 वर्ष, निवासी गुम्मट मोहल्ला, थाना ताजगंज, आगरा बताया जाता है। बचाव कार्य में उत्तर प्रदेश पुलिस, ज़िला आगरा के जनपद बरहन थाना प्रभारी शेर सिंह, उपनिरीक्षक मिथुन सिंह, हेड कांस्टेबल चालक विजयपाल सिंह की भी अहम भूमिका रही। स्थानीय लोगों ने भी पुलिस का सहयोग किया।
हाल ही की प्रतिक्रियाएँ
वक़्त
on