28.1 C
Delhi
सोमवार, अक्टूबर 28, 2024
होमउत्तर प्रदेशआगरादलदल में फंसे व्यक्ति की जान बचायी बरहन पुलिस ने

दलदल में फंसे व्यक्ति की जान बचायी बरहन पुलिस ने

2 जुलाई, आगरा। उत्तर प्रदेश पुलिस के जनपद बरहन थाना के पुलिसकर्मी संदेश कुमार के साहस और उनकी टीम की तत्परता की चारों ओर सरहना की जा रही है। उनके साहस और टीम की मुस्तैदी के चलते एक 54 वर्षीय व्यक्ति की जान बचायी जा सकी। पुलिस् द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 1 जुलाई को बरहन रेल्वे जंक्शन के पास दलदल में एक व्यक्ति के फंसे होने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई। जिसका धड़ दलदल में डूब चुका था और मात्र गर्दन ही दिखायी दे रही थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अपनी टीम और स्थानीय लोगों के सहयोग से रस्सी की व्यवस्था की। जिसे कमर में बांधकर बरहन थाना के आरक्षक संदेश कुमार दलदल में उतरे। दलदल में फंसे हुए व्यक्ति को उन्होंने पकड़ा। जिसके बाद बाहर मौजूद उनकी टीम ने उन दोनों को रस्सी की सहायता से खींचा। बाहर निकालने के पश्चात उस व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीक के अस्पताल भेज दिया गया। बचाए गए व्यक्ति का नाम ब्रजेश पुत्र कुंवरपाल सिंह, उम्र 54 वर्ष, निवासी गुम्मट मोहल्ला, थाना ताजगंज, आगरा बताया जाता है। बचाव कार्य में उत्तर प्रदेश पुलिस, ज़िला आगरा के जनपद बरहन थाना प्रभारी शेर सिंह, उपनिरीक्षक मिथुन सिंह, हेड कांस्टेबल चालक विजयपाल सिंह की भी अहम भूमिका रही। स्थानीय लोगों ने भी पुलिस का सहयोग किया।

Chakreshhar Singh Surya
Chakreshhar Singh Suryahttps://www.prathmikmedia.com
चक्रेशहार सिंह सूर्या…! इतना लम्बा नाम!! अक्सर लोगों से ये प्रतिक्रया मिलती है। हालाँकि इन्टरनेट में ढूँढने पर भी ऐसे नाम का और कोई कॉम्बिनेशन नहीं मिलता। आर्ट्स से स्नातक करने के बाद पत्रकारिता से शुरुआत की उसके बाद 93.5 रेड एफ़एम में रेडियो जॉकी, 94.3 माय एफएम में कॉपीराइटर, टीवी और फिल्म्स में असिस्टेंट डायरेक्टर और डायलॉग राइटर के तौर पर काम किया। अब अलग-अलग माध्यमों के लिए फीचर फ़िल्म्स, ऑडियो-विज़ुअल एड, डॉक्यूमेंट्री, शॉर्ट फिल्म्स डायरेक्शन, स्टोरी, स्क्रिप्ट् राइटिंग, वॉईस ओवर का काम करते हैं। इन्हें लीक से हटकर काम और खबरें करना पसंद हैं। वर्तमान में प्राथमिक मीडिया साप्ताहिक हिन्दी समाचार पत्र और न्यूज़ पोर्टल के संपादक हैं। इनकी फोटो बेशक पुरानी है लेकिन आज भी इतने ही खुशमिज़ाज।
सम्बंधित लेख

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

सर्वाधिक पढ़े गए

हाल ही की प्रतिक्रियाएँ

Pradeep on वक़्त