जबलपुर के विमल शर्मा का एपिसोड आज कौन बनेगा करोड़पति में प्रसारित किया गया। जहां हॉट सीट पर पहुंचने के बाद वो 3 लाख 20 हज़ार तक के सवाल पर ज़रूर पहुँचे लेकिन उन्हें 1 लाख 60 हज़ार लेकर गेम से क्विट करना पड़ा।
विमल कल प्रसारित किए गए एपिसोड में ₹3000 जीत चुके थे, इसके बाद उन्होंने आज आगे खेल खेलते हुए कई सवालों का जवाब दिया। विमल के साथ उनकी मां शशि शर्मा कंपेनियन के रूप में नज़र आयीं। एक सवाल के जवाब में अड़चन आने पर पर विमल ने जबलपुर में अपनी मौसी को कॉल कर फोन अ फ्रेंड लाइफलाइन का इस्तेमाल किया, मौसी से उस प्रश्न का सही उत्तर मिलने पर वो केबीसी में आगे बढ़े। उन्होंने 15 प्रश्नों का सामना करके 3 लाख 20 हज़ार रुपये लेकर गेम शो क्विट किया। विमल अभी पढ़ाई कर रहे हैं साथ ही अपना यूट्यूब चैनल भी चलाते हैं। इससे पहले विमल डिलेवरी बॉय और सेल्समैन का काम भी कर चुके हैं।
सरकारी नौकरी और लद्दाख घूमने का है सपना: विमल के मुताबिक वो चाहते थे कि अपनी माँ को फ्लाइट में घुमाने ले जाएँ। जो केबीसी में जाने की वजह से पूरा हुआ। वो आगे चाहते हैं कि सरकारी नौकरी की तैयारी करके उसे हासिल करें और लद्दाख भी घूमने जाएँ। वो अपनी माँ को लेकर थोड़ा भावुक हो जाते हैं और कहते हैं कि केबीसी में वो बड़ी धनराशि नहीं जीत पाए। इसका उन्हें उतना अफसोस नहीं है कि जितना अफसोस इस बार को लेकर है कि वो गेम में स्तर तक नहीं पहुँच पाए जहाँ उनका और उनकी माँ के मज़बूत रिश्ते का वीडिओ स्क्रीन पर सबको दिखाया जाता।