28.1 C
Delhi
सोमवार, अक्टूबर 28, 2024
होमअपराधरामवरण को मार दो, मैं तुम्हारे साथ रहूंगी

रामवरण को मार दो, मैं तुम्हारे साथ रहूंगी

wifes-lover-murdered-her-husband

बीते दिनों गुरुवार को भेडाघाट में धुआँधार पहाड़िया, जामुन के पेड के पास पत्थरों में मृत मिले व्यक्ति की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। पुलिस के मुताबिक मृतक रामवरण कि पत्नि ने अपने प्रेमी मुकेश से अपने पति की हत्या करवायी थी। मृतक की आरोपी पत्नि प्रीति रजक ने पूछताछ में बताया कि उसका पति आये दिन शराब पीकर मारपीट करता था। जिससे तंग आकर उसने अपने प्रेमी से अपने पति की हत्या करवा दी।

खुद दर्ज करवाई लापता की रिपोर्ट – गुरुवार की सुबह भेडाघाट थाना प्रभारी शफीक खान को अज्ञात व्यक्ति की लाश धुआंधार की पहाड़ियों में पाए जाने की सूचना मिली। जिसके ऊपर एक बडा पत्थर रखा था और पेट से खूनबहकर जमीन पर फैला हुआ था। सूचना देने वाले 20 वर्षीय दुर्गेश बर्मन ने बताया कि वह मछली मारने का काम करता है। सुबह 4 बजे नर्मदा नदी से मछली मारकर अपने घर में लाकर रखकर, मछली में ठंडक बनाये रखने के लिये धुआधार की पहाडिया में जामुन की पत्ती लेने सुबह 7 बजे आया था जहॉ उसने देखा कि जामुन के पेड के पास पत्थरों के उपर एक व्यक्ति मृत अवस्था मे पड़ा था। अज्ञात मृतक की पहचान रामवरण रजक उम्र 40 वर्ष निवासी कृष्णा कालोनी माढोताल के रूप में हुई। जिसके बारे में थाना माढेाताल में उसे दिन दोपहर 12 बजे मृतक कि पत्नि प्रीति रजक उम्र 33 वर्ष निवासी कृष्णा कालोनी ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि उसका पति एक दिन पहले सुबह लगभग 8 बजे लापता है।

क्यूँ और कैसे हुई हत्या – जांच के दौरान मिले हुए सुराग पुलिस को मृतक की पत्नि के प्रेमी मुकेश बर्मन पिता सुरेश वर्मन उम्र 31 वर्ष निवासी गोल बाजार तक ले गए। जिससे पूछताछ में पता चल कि मुकेश और रामवरण की पत्नि एक साथ गोलबाजार में साफ सफाई का काम करते थे। जान पहचान होने के कारण दोनो में प्रेम सम्बंध हो गये थे। रामवरण रजक एकलव्य स्कूल में माली का काम करता था और शराब पीने का आदी था, वो आये दिन पत्नि के साथ मारपीट करता था। जिससे तंग आकर पत्नि प्रीति रजक ने मुकेश बर्मन से कहा कि रामवरण को मार दो, मै तुम्हारे साथ रहूंगी। जिस पर मुकेश राजी हो गया और योजना के मुताबिक मुकेश बर्मन  शराब पिलाने के बहाने से रामवरण रजक को अपनी मोटर सायकिल में बैठाकर भेडाघाट ले गया जहॉ धुआधार के पास चट्टानों और झाडियों के बीच बैठकर दोनों ने शराब पी। उसने रामवरण को अधिक शराब पिलाई। जब रामवरण नशे की हालत मे लेट गया तो रामवरण के सिर पर पत्थर पटक कर और पेट मे चाकू से हमला कर रामवरण की हत्या कर दी। चाकू को झाडियों में फेंककर रामवरण का टिफिन, मोबाईल, जैकिट, पर्स लेकर अपनी मोटर सायकिल से भेडाघाट से गोलबाजार पहुंचा। उसने मृतक की पत्नि प्रीति रजक को शाम को अपनी मोटर सायकिल मे बैठाकर विजय नगर स्थित मुस्कान प्लाजा के पीछे खाली प्लाट में ले गया। जहॉ उसने बताया कि उसने रामवरण को मार दिया है। अपने साथ लाये टिफिन, मोबाईल, जर्किन साथ ले जाने को बोला तो प्रीति रजक ने यह कह कर मना कर दिया कि बच्चे पहचान जायेंगे। इसलिए उसने टिफिन और जर्किन वहीं प्लाट में फेक दी, मोबाईल अपने पास रख लिया और प्रीति को कृष्णा कालोनी मे छोडकर अपने घर चला गया।

आरोपी मुकेश बर्मन की निशानदेही पर घटना मे प्रयुक्त चाकू, मोटर साईकिल, मृतक का मोबाईल, जर्किन, खाने का टिफिन जप्त करते हुये आरोपी पत्नि प्रीति रजक और प्रेमी मुकेश बर्मन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

हत्या का खुलासा करने और आरोपियों को गिरफ्तार करने में भेडाघाट थाना प्रभारी शफीक खान, उप निरीक्षक  आर.बी. मिश्रा, अशोक त्रिपाठी, राजेश धुर्वे, प्रधान आरक्षक रूपेश सिह, दिनेश डहेरिया, जयशंकर, आरक्षक भानु  प्रताप की सराहनीय भूमिका रही।

Chakreshhar Singh Surya
Chakreshhar Singh Suryahttps://www.prathmikmedia.com
चक्रेशहार सिंह सूर्या…! इतना लम्बा नाम!! अक्सर लोगों से ये प्रतिक्रया मिलती है। हालाँकि इन्टरनेट में ढूँढने पर भी ऐसे नाम का और कोई कॉम्बिनेशन नहीं मिलता। आर्ट्स से स्नातक करने के बाद पत्रकारिता से शुरुआत की उसके बाद 93.5 रेड एफ़एम में रेडियो जॉकी, 94.3 माय एफएम में कॉपीराइटर, टीवी और फिल्म्स में असिस्टेंट डायरेक्टर और डायलॉग राइटर के तौर पर काम किया। अब अलग-अलग माध्यमों के लिए फीचर फ़िल्म्स, ऑडियो-विज़ुअल एड, डॉक्यूमेंट्री, शॉर्ट फिल्म्स डायरेक्शन, स्टोरी, स्क्रिप्ट् राइटिंग, वॉईस ओवर का काम करते हैं। इन्हें लीक से हटकर काम और खबरें करना पसंद हैं। वर्तमान में प्राथमिक मीडिया साप्ताहिक हिन्दी समाचार पत्र और न्यूज़ पोर्टल के संपादक हैं। इनकी फोटो बेशक पुरानी है लेकिन आज भी इतने ही खुशमिज़ाज।
सम्बंधित लेख

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

सर्वाधिक पढ़े गए

हाल ही की प्रतिक्रियाएँ

Pradeep on वक़्त