जबलपुर, शिक्षा का संबंध न सिर्फ जीवनयापन से है बल्कि एक बेहतर समाज निर्माण से भी है। एक शिक्षित का समाज का निर्माण तभी संभव है जब प्रत्येक वर्ग को शिक्षा उपलब्ध हो। जिसका बीज यदि बचपन में ही रोप दिया जाए तो उसके वृक्ष बनने के अवसर अधिक होते हैं। समाज के हर वर्ग को शिक्षा का समान अवसर मिले, इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए ज़ेड एच फाउंडेशन पिछले 7 वर्षों से लगातार सक्रिय है। जिसके अन्तर्गत बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ स्टेशनरी भी उपलब्ध करवायी जाती है। इसी कड़ी में आज 31 जुलाई 2022 दिन रविवार को अनवर खां महबूब कंपनी, हनुमानताल जबलपुर के सामने स्थित फाउंडेशन की शाखा में विशाल निशुल्क नोटबुक वितरण कार्यक्रम किया गया। जिसमें ऐसे बच्चों को नोटबुक वितरित की गई, जो गरीब, बेसहारा एवं कोरोना काल में अपने माता पिता को खो चुके हैं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के मेंबर, सिविल डिफेंस के डिविजनल वार्डन सुनील गर्ग उपस्थित रहे। इस मौके पर ज़ेड एच फाउंडेशन के फाउंडर हजरत सैय्यद आमिर हसन दादा जी ने जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
हाल ही की प्रतिक्रियाएँ
वक़्त
on